बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी में कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन

देवास। बैंक ऑफ इंडिया की अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के सौजन्य से स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में बुधवार को अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं (बैंक कर्मी) हेतु कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 200 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 110 अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता एवं 90 अन्य आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों का टीकाकरण हुआ। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अरविंद रंजन, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अविनाश तिवारी, आरसेटी निदेशक पुष्पेन्द्र पांडेय उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्थान संकाय चेतन सोलंकी ने दी। 

Post Author: Vijendra Upadhyay