अब चेम्बरो की सफाई करने हेतु सफाई मित्रो को मिला आक्सीजनयुक्त हेगींग कीट

  • शहर मे ड्राईव इन वेक्सीनेशन प्रारंभ

देवास/ शहर मे की जा रही साफ-सफाई व्यवस्थाओ को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान प्रतिदिन निरीक्षण करते है। आने वाले वर्षाकाल को देखते हुये बडे नालो से जल जमाव जैसी समस्या ना हो इसको भी संज्ञान मे लेकर कार्य करवा रहे है। इसी के साथ शहर मे बने सीवरेज एवं नालियो के चेम्बरो की सफाई, सफाई मित्रो द्वारा चेम्बरो मे उतरकर की जाती है जिसमे दुर्घटना का भय बना रहता है इसके हेतु आयुक्त ने सफाई मित्रो की इस समस्या को देखते हुये हेगींग चेम्बर सफाई आधुनिक आक्सीजनयुक्त कीट (ट्रायकोट) प्रदान किये साथ ही मशीन भी उपलब्ध कराई गई। चेम्बरो की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षणकर्ता द्वारा सफाई मित्रो को निगम प्रांगण मे प्रशिक्षण दिया जाने के साथ ही फील्ड पर भी डेमो दिया गया। अब सफाई मित्रो को चेम्बर सफाई मे समस्या नही होगी। बडे नालो एवं शहरी क्षेत्रो के नालो, नालियो की व्यापक सफाई की जा रही है। साथ ही जनहित मे आयुक्त ने यह भी बताया कि आम नागरिको को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम मे ड्राईव इन वेक्सीनेशन सेन्टर प्रारंभ किया गया । जिसमे आम नागरीक अपने वाहन मे ही वेक्सीनेशन (टीकाकरण) करवा सकते है। कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे कोरोना नियम का पालन अवश्य करें, मास्क पहने, मास्क ही उपचार है।

Post Author: Vijendra Upadhyay