देवास। लॉकडाउन के समय में बंद दुकानों के बिजली बिल माफ कराने को लेकर संस्था श्री सिद्धिविनायक भक्त मण्डल संयोजक एवं मप्र कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रदीप चौधरी विगत तीन दिनों से शहरभर की दुकान-दुकान घूमकर बढ़े हुए बिजली के बिलों की कॉपी एकत्रित कर रहे थे। बुधवार को चौधरी ने वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर कार्यालय में बढ़े हुए बिजली के बिलों की कॉपियों के साथ ज्ञापन सौंपा।
चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में शहर एवं पूरे जिले के व्यापार प्रतिष्ठान बंद रहे। इसके बावजूद भी विद्युत मंडल द्वारा दुकानदारों को हजारों रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं। विधायक गायत्री राजे पवार ने पत्रकार वार्ता में यह स्पष्ट आश्वासन दिया था कि 1 अवधि के समय का बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा। अगर बिल भेजें भी जाएंगे तो हम शासन से तत्काल उक्त अवधि के बिल माफ व रद्द कराने जाने की मांग करेंगे। बंद दुकान का कोई बिल नहीं भरा जाएगा और उसे भरने की भी जरूरत नहीं है। ऐसा विधायक पवार ने कहा था।
कांग्रेस पार्टी एवं व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि ने मांग कि तत्काल उक्त अवधि का बिजली बिल माफ किया जाए। अगर समय रहते ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे। व्यापारी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। चौधरी ने कहा कि विधायक पंवार का हम समर्थन कर उनसे भी आग्रह करते हैं कि आपकी की गई घोषणा का अमल विद्युत मंडल व शासन से करवाएं।

