देवास। अमलतास अस्पताल में ग्रीन सेवा (नॉन कोविड) के अंतर्गत समस्त बीमारियों का उपचार अब आयुष्मान के अंतर्गत नि:शुल्क तथा जिन मरीजो का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका किफायती दरों पर ईलाज होगा।
अमलतास अस्पताल पी.आर.ओ.विजय जाट द्वारा बताया गया कि अब मरीजो को किडनी प्रत्यारोपण, हार्टसर्जरी (बायपास/एन्जियोग्राफी), केंसर का ईलाज (कीमोथेरेपी, सिकाई, ओपरेशन), जोड़ प्रत्यारोपण (कुल्हा,घुटना), अंधत्व निवारण (कार्निया ट्रांसप्लांट ), बच्चों में बहरेपन की मशीन लगाना व ईलाज करना (कोकलियर इम्प्लांट), मूत्र रोग एवं पथरी, प्रोस्टेट का ईलाज व ऑपरेशन, जले, कटे, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, बच्चो के सभी प्रकार के ऑपरेशन (जन्मजात विकृति), आहारनली की दूरबीन से जाँच (एंडोस्कोपी), मस्तिष्क रोग (मस्तिष्क की गठान, मिर्गी), ओरल एण्ड मेक्सिलोफेसिअल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी (ब्रेन ट्यूमर) आदि बीमारियो एवं प्राथमिक उपचार वाले मरोजो को ग्रीन नॉन कोविड मरीजों का ईलाज शुरू कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत अलग डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं अलग आने जाने की और वार्ड व्यवस्था भी अलग की गई है, ताकि मरीज कोरोना से सुरक्षित रहें। इसमे क्रिटिकल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं मरीजो को दिये जाने वाले ईलाज में गुणवत्ता, उचित परामर्श, भर्ती, ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी। अमलतास सुपरस्पेशलिटी के अंतर्गत विशेषज्ञ एवं अनुभवी डॉक्टरो की टीम तथा स्टाफ कर्मचारियों, सलाहकारों द्वारा भी उपचार सम्बन्धी मरीजो की समस्याओ का निदान किया जा रहा है जो की प्रशंसनीय है।

