शासकीय नूतन स्कूल का नवनिर्माण हुआ पूरा, विधायक ने किया निरिक्षण

देवास। स्टेशन रोड़ स्थित शासकीय नूतन स्कूल का नवनिर्माण किया गया है। पूर्व में विद्यालय 52 दुकानों के पीछे की और था, जहां छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी आती थी, वहीं अब नवीन भवन बनने से नए शिक्षा सत्र में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा भी विद्यालय में मिल सकेगी। इसी के चलते शुक्रवार को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार विद्यालय का निरिक्षण करने पहुंची जहां उन्होनें सभी कक्षों को देखा व मौजूद प्राचार्य सहित स्टाफ से चर्चा की थी। नूतन विद्यालय के नवीनीकरण में लगभग 1 करोड़ रूपए की लागत आई है। 

Post Author: Vijendra Upadhyay