देवास जिले मे 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन का महाअभियान

कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

………………….

देवास 18 जून 2021/ मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जायेगा। 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्यक्षता में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चैहान, एडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह, सीएमएचओ डॉ. एम.पी. शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कैलाश कल्याणी, ब्लॉक के समस्त बी.एमओ. एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन महा-अभियान के दौरान जिले के ब्लॉक/ग्राम/वार्ड स्तर पर सभी के सक्रिय सहयोग से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को प्रेरित कर वैक्‍सीनेशन किया जाना है। कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में वैक्सीनेशन केन्द्रों तथा वैक्सीनेशन सत्रों का निर्धारण किया जाये। वैक्सीनेशन केन्द्र भवन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो। वैक्सीनेशन केन्द्र पर समुचित साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। वैक्सीनेशन केन्द्र स्थल पर रंगोली, गुब्बारे आदि के माध्यम से उत्सवी वातावरण निर्मित किया जाये ताकि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले समस्त नागरिकों को वैक्सीनेशन का सुखद अनुभव प्राप्त हो सकें।

कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन केन्द्र का चयन इस प्रकार किया जावे कि वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्‍सीनेशन के लिए आने वाले नागरिकों के लिये सुविधा हो। आवश्यकतानुसार बुर्जुग नागरिकों एवं द्वियांगजन को वैक्सीनेशन केन्द्र पर लाने के लिए साधन की भी व्यवस्था की जाये। वैक्सीनेशन केन्द्र में वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रांरभ दिवस पर प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा वैक्सीन उत्प्रेरक के रूप में प्रातः 10 बजे वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभांरभ किया जावेगा। वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए जन जागृति फैलाने के लिये  अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये और जन-जन तक वैक्सीनेशन का संदेश पहुँचाया जाये। समस्त टीकाकरण केन्द्रों पर होर्डिग्स एवं फ्लेक्स के माध्यम से वैक्सीनेशन महाअभियान का सघन प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करें। साथ ही जिला/ब्लॉक स्तर पर कार्य योजना बनाकर निर्देशों अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि जिले को दिये गये निर्धारित लक्ष्य अनुसार कोविड-19 टीकाकरण किया जा सके।               

Post Author: Vijendra Upadhyay