अमलतास हॉस्पिटल में हुआ नवजात शिशु का निःशुल्क उपचार

देवास। अमलतास प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि 28 मई को एक बच्ची को अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया , बच्ची को जन्म देने देने के बाद बच्ची की माँ की मृत्यु हो गयी थी सारी जानकारी अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया को पता चलने के बाद बच्ची का ईलाज निःशुल्क किया गया बच्ची के परिजनों द्वारा हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्टाफ की प्रशंसा की गई । शिशु रोग विशेषज्ञ नेहा काकानी ने बताया की 28 मई को बेबी ऑफ पूजा सीवियर सैफ्टी सीमिया के साथ लो बर्थ वेट के साथ अमलतास में आई थी।

इसकी मां को निमोनिया था तथा बच्ची के जन्म के तीन दिन बाद मां की मृत्यु हो गई थी । बच्ची को गंभीर अवस्था में अमलतास लाया गया और बच्ची को ऑक्सीजन पर रखा गया। चूंकि उसकी मां को कोरोना के लक्षण थे इसलिए बच्ची की कोरोना जांच करवाई गई जिसमे बच्ची नेगेटिव थी उसे ब्लड भी चढ़ाया और एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया गया। सही देखभाल से उसकी सेहत में बहुत सुधार हुआ और आज बच्ची बिल्कुल स्वस्थ हैऔर उसे डिस्चार्ज भी कर दिया है ।निशुल्क दवाइयां , इन्वेस्टिगेशन जांच , एन आई सी यू चार्ज अस्पताल द्वारा निशुल्क किया गया । नर्सिंग स्टॉफ इलियास खान इंचार्ज ,राकेश पटेल ,संजय प्रजापत , दिनेश पडियार ,मोनिका आदि ने बच्ची की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post Author: Vijendra Upadhyay