अमृत नगर की बदत्तर सड़कों से परेशान रहवासी

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 22 स्थित अमृत नगर के रहवासी समस्त नगर निगम टैक्स भरने के पश्चात भी गाँव से बदत्तर जीवन यापन करने हेतु मजबूर हैं। कॉलोनी में कई अनावश्यक सड़के बनाई जा चुकि है लेकिन जिस तरफ कॉलोनी की अधिकांश बस्ती हैं वहाँ की सीमेंट कंक्रीट सड़क कई वर्षो से लंबित होती जा रही है, जिससे रहवासी बारिश के दिनों में जल जमाव होने के कारण पैदल चलने में भी असमर्थ हैं, गटर चौक होने से गटर का पानी भी यहाँ भरा रहता है एवम बदबु, मच्छर की भरमार है। इस सड़क को आज बन रही कल बन रही ऐसे आश्वासन स्थानीय जिम्मेदारों द्वारा लगातार रहवासियों को देकर मुर्ख बनाया जा रहा हैं इसके चलते रहवासियों में गहरा रोष व्याप्त हैं।

सूत्रों की माने तो हमारी क्षेत्रीय विधायक महोदय श्रीमंत गायत्री राजे जी द्वारा यह सड़क सीमेंट कंक्रिट की बनाये जाने हेतु विधायक निधि से अनुमोदित भी कर दी है लेकिन वार्ड में अपने विभिन्न प्रभावों के चलते यह सड़क की बजाय अन्य सड़के बनवा ली गई और इस सड़क का आजतक बनने का कोई ठोस प्रमाण नज़र नहीं आता। 
रहवासी काफी परेशान एवम दुःखी हैं अगले कुछ दिनों में इस ओर जिम्मेदारों ने ध्यान देकर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो, मजबूरन रहवासी इसी गंदी सड़क पर जल सत्याग्रह, प्रदर्शन, भूख हड़ताल करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

Post Author: Vijendra Upadhyay