वैक्सीनेशन महा-अभियान में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण – कलेक्टर शुक्ला
————
मीडिया के साथियों ने कोरोना को रोकने और वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में दिये अपने सुझाव
————–
देवास, 22 जून 2021/ कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की उपस्थिति में वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित हुई। मीडिया कार्यशाला मेंजिले में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन महा-अभियान और जिले में कोविड-19 को रोकने के लिए किये जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी और मीडिया साथी उपस्थित थे। कार्यशाला में मीडिया के साथियों ने कोरोना को रोकने और वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में अपने सुझाव भी दिये।
कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी की जवाबदारी है कि इससे अच्छे से संचालित करें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने मीडिया के साथियों से कहा कि वैक्सीनेशन महा-अभियान में आप की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आप जिले के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन महा-अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे। वैक्सीनेशन के लिए मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करें। जिससे सभी जिलेवासी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित हो।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कारोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महा-अभियान को सफल बनाकर हम इस वैश्विक महामारी से लड़ सकते हैं। देवास जिले में तेजी से वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। जिले में वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 03 लाख 37 हजार से अधिक डोज लगाये गये है। कोरोना से बचाव हेतु टीका ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07272-222202 है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के जिस प्रकार से प्रशासन को सहयोग किया है। ठीक उसी प्रकार जिलेवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे समस्त कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराए।
कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि जिले में तीसरी लहर का ज्यादा असर ना हो इस संबंध में रणनीति बनाई जा रही है। तीसरी लहर के असर को केवल वैक्सीनेशन के कम किया जा सकता है। हमने दूसरी लहर को देखा है। जिले में अभी कोरोना कंट्रोल में है। जिले में एक सप्ताह से कोई पाजिटिव केस नहीं आया है। जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी गठित की गई है। जिला स्तर पर 01, ब्लॉक स्तर पर 06, वार्डों स्तर पर 230 एवं ग्रामीणों में 1044 और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है। जिले में 12 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 1 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार का किया जा रहा है। जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 20 आक्सीजन बेड लगाए जा रहे हैं। जिले में ऑक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं। जिले के पढ़े-लिखे व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए प्री रजिस्ट्रेशन करवा कर जाये। इससे वैक्सीनेशन में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
मीडिया कार्यशाला में बताया गया कि कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार का लोगों से पालन कराने में भी मीडिया का सहयोग चाहिए। मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने और इसके साथ हाथ साफ करते रहने के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा। संक्रमण रोकने के अनुकूल व्यवहार के लिए कुछ नियम बनाना होंगे। जैसे दुकानदार अपनी दुकान के आगे गोले बनाएँ, यह सुनिश्चित करना होगा कि जब ग्राहक ज्यादा आयें तो वे गोलों में खड़े हों, ग्राहक भी मास्क लगायें, सेनेटाइजर की व्यवस्था हो। वाहनों के संबंध में यह तय करना होगा कि टू-व्हीलर पर कितने लोग बैठें, वे मास्क लगाकर बैठें, सड़क पर चलने वालों, वाहन की सवारियों के संबंध में कोविड से बचाव के व्यवहार के अनुसार व्यवस्था बनानी होगी। समाज को सचेत रखने में आपका सहयोग आवश्यक है। यदि हम सावधान नहीं रहे तो पुन: संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।
कोरोना वैश्विक महामारी की संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव में मीडिया की अहम भूमिका है। देवास जिले में कोविड महामारी में लोगों को जागरूक करने एवं बचाव हेतु सतर्कता बरतने कोविड-19 टीकाकरण में प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करते हुए शत- प्रतिशत टीकाकरण के लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का निरंतर सहयोग मिल रहा है। मीडिया द्वारा सेवा कार्य में लगे हुए शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधी, समाज सेवियों का अतुलनीय योगदान को आम जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। इसी तरह निरंतर सकारात्मक वातावरण के साथ जिला शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो जायेगा।
जिले में टीकाकरण से संबंध में मीडिया से 3A अपेक्षा है जिसमें पहला A-Ask- टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्रत्येक व्यक्ति, परिवार से पूछना टीकाकरण ना होने पर उन्हे टेकाकरण करवाने हेतु प्रेरित करना। दुसरा A- Advise- शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए आम नागरिकों को सलाह एवं प्रेरित करने में सकारात्मक वातावरण के लिए सलाह देना। तीसरा A-Arrangement – जिले में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। मीडिया द्वारा आम लोगों को अवगत कराने में मीडिया की भूमिका अहम होती है, जो कि अपेक्षित है।
मीडिया कार्यशाला में बताया गया कि वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के भ्रम फैल रहे हैं, इन भ्रमों को दूर करना होगा। इसके लिये हमें आगे आना होगा। हमे मीडिया के माध्यम से कहना होगा कि वैक्सीन हमारी जिंदगी बचाएगी सुरक्षा प्रदान करेगी। पत्रकार पूरी ताकत के साथ कहें कि वैक्सीन लगवाओ। हमने वैक्सीन लगवाई है, आप भी लगवाएँ, वैक्सीन में ही सुरक्षा है। इससे लोगों के मन में यह भाव पैदा होगा कि सभी तो वैक्सीन के लिए कह रहे हैं, इससे लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
मीडिया कार्यशाला में बताया गया कि देवास जिले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण निरंतर जारी है। टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को निर्वाचन सूची में दर्ज संख्या के आधार पर ग्रामवार वार्डवार विशेष रणनीति बनाकर, जिला प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विभा, नगर निगम प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनप्रतिनिधी, समाज सेवियों के सहयोग से शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा रहा है।
देवास जिले की जनसंख्या लगभग 18 लाख 28 हजार है। जिले में कुल 7 लाख 73 हजार 963 व्यक्ति 18 वर्ष से 44 वर्ष के है। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 4 लाख 15 हजार 218 व्यक्ति है। इस प्रकार कुल 11 लाख 89 हजार 181 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जाना है। जिले में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण प्रारंभ हुआ वर्तमान स्थिति में 13 हजार 857 हेल्थ केयर वर्करों का वैक्सीनेशन, 17 हजार 201 फ्रंटलाईन वर्करों का वैक्सीनेशन, 18 से 44 आयुवर्ग के 1 लाख 34 हजार 618 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन, 45 से अधिक आयुवर्ग के 1 लाख 71 हजार 657 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ है। इस प्रकार जिले में कुल 3 लाख 37 हजार से अधिक व्यक्तियों का वैक्सिनेशन हुआ। जिले में समस्त पात्र व्यक्तियों को कोविड -19 महामारी से बचाने के लिए शासन के दिशा-निर्देशानुसार समयबद्ध तरीके से कार्यवाही की जा रही है। जिसमें क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के माध्यम से टीकाकरण शत-प्रतिशत हो इसके लिए समय- समय पर बैठकों के माध्यम से निर्णय लिए जा रहे है। टीकाकरण के संबंध में फैलाई गई भ्रामक अफवाहों से लोगों को सावधान एवं जागरूक भी किया जा रहा है। जिले में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिला प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनप्रतिनिधी, समाज सेवियों के द्वारा ग्राम स्तर से जिला स्तर तक निरंतर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जन-जन को प्रेरित करते हुए भय एवं भ्रांति मुक्त वातावरण निर्माण कर कोविड-19 का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण से स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है सभी लोगो को टीकाकृत किया जा रहा है एवं उन्हें अन्य लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु संकल्प / प्रेरित करने हेतु उत्साहवर्धन किया जा रहा है ।
देवास जिले में शासन के संकल्प के अनुसार “कोराना मुक्त गांव, वार्ड एवं प्रदेश’’ निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करते हुए जिले की 05 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। जिसमें टोंकखुर्द विकासखण्ड की आगरोद ग्राम पंचायत, कन्नौद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोथमीर, खातेगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खारदा, टोंकखुर्द विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पांदा और धतुरिया शामिल है। जिले के 04 ग्राम बागली तहसील का ग्राम अनखेली, टोंकखुर्द का नाईखेडी, भोजपुरा तथा किशनपुरा में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है।


