कई बुजुर्ग महिलाएं भी पहुंची उत्साह से टीका लगवाने
देवास। कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में शहर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे लगे ताकि सभी सुरक्षित रहें और आने वाली संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके, इस हेतु राज्य सरकार द्वारा महा वैक्सीन अभियान प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा सभी समाज अध्यक्षों से अपील कर वैक्सीन शिविर लगाये जा रहे हैं। ताकि शत-प्रतिशत वैक्सीन लगे और परिवार का भविष्य सुरक्षित हो। पूज्य सिंधी हिन्दू पंचायत द्वारा सिंधू भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे वैक्सीन लगाने हेतु शिविर लगा गया। यहां भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर में समाज अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, वरिष्ठ कन्हैयालाल रजवानी, सचिव अशोक पेशवानी, रामचंद्र मनवानी, नितिन आहुजा, संजय तलरेजा ने पूजा-अर्चना की। पं. कमल शर्मा ने प्रार्थना कर सबसे पहले नंबर पर वैक्सीन लगवाई।
इस अवसर पर प्रवक्ता खूबचंद मनवानी वैक्सीन केंद्र पर मौजूद थे। शिविर में बुजुर्ग महिलाएं भी वैक्सीन लगवाने पहुंची, जिनका समाजजनों ने उत्साहवर्धन कर स्वागत किया, ताकि उनका हौंसला बना रहे। इस प्रकार सिंधी समाज सहित अन्य समाजजनों ने भी यहां वैक्सीन लगवाई तथा अपना व परिवार का भविष्य सुरक्षित किया। उपस्थितजनों ने सिंधी समाज के कार्य की प्रशंसा की। यह जानकारी प्रवक्ता खूबचंद मनवानी ने दी।