शिखर लोक कल्याण एवं सामाजिक समिति के आग्रह पर शासन द्वारा निशुल्क टीकाकरण अयोजित किया गया
देवास। संस्था संयोजक भरत व्यास के बताया कि वार्ड क्र.24 के शत प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य को लेकर संस्था के आग्रह पर जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 21/06/2021 से वार्ड क्र.24 के किंग जॉर्ज स्कूल कैला देवी रोड़ पर निशुल्क टीकाकरण अयोजित किया गया। दिनांक 24 जून तक तीन दिनों में 18 से 45 वर्ष की आयु के कुल 1060 लोगों को कोविड से बचाव हेतु टीका लगाया गया। टीकाकरण केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्र.24 द्वारा टीकाकरण के लिए आये लोगो के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था की गई। टीकाकरण कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की ओर से डीईओ वैभव शर्मा, स्टॉफ नर्स के रूप में आयुषी पवार,रंजना बाथरे,आशा कार्यकर्ता बसन्ती मंडलोई,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, किंग जॉर्ज स्कूल प्रबंधन,नगर निगम की ओर से दिलीप मालवीय,का सहयोग रहा। साथ ही संस्था के अंकित शर्मा, पंकज धनेचा, तुषार खानविलकर, भूपेंद्र कुशवाह, कपिल व्यास, सोनू चावड़ा, दीपेश शर्मा, संदीप यादव, नकुल यादव, विशाल पटेल, आकाश चौहान, तुषार दुबे, अरुण सेन, रविन्द्र सिंह ठाकुर,सहित संस्था के कई कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी संस्था के संदीप यादव ने दी।

