श्रीमती मुन्नी बाई ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 टीका अवश्य लगाए
देवास, 28 जून 2021/ जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जिलेवासी सहभागिता कर उत्साह से टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण के लिए युवाओं के साथ बुजुर्ग भी उत्साह पूर्वक टीका लगवा रहे हैं। जिले में सोमवार को देवास की रहने वाली 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती मुन्नी बाई ने कोरोना से सुरक्षा के लिए मल्हार स्मृति मंदिर देवास में टीका लगवाया। बुजुर्ग श्रीमती मुन्नी बाई ने जिलेवासियों से आग्रह भी किया कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि जब मैं इस उम्र में टीका लगाने के लिए आगे आ सकती हूं, तो आप भी आए तथा कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं।

