- डाॅ जितेन्द्र कुशवाहा अध्यक्ष व आशीष गुप्ता सचिव नियुक्त
देवास/ 55 वर्षों से समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब देवास शहर में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण व अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे अग्रणी रहकर सेवा कार्य करता आ रहा है। रविवार को नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथविधि व पुरस्कार वितरण समारोह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भोपाल रोड स्थित मेरिज गार्डन में समपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे मण्डलाध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा जी शामिल हुए। विशेष अतिथि व शपथ अधिकारी नितिन डफरिया जी ने डाक्टर जितेंद्र कुशवाहा जी को अध्यक्ष पद व शिक्षा विद आशीष गुप्ता को सचिव पद की शपथ दिलाई, साथ ही क्लब की नई कार्यकारिणी के सभी रोटेरियन ने भी शपथ ली।
साथ ही रोटरेक्ट क्लब के हिमांशु जोशी को अध्यक्ष व हिमांशु परमार को सचिव पद की शपथ दिलाई। व गत वर्ष हुए सभी सामाजिक कार्य मे विशेष योगदान देने के लिए रो. जि एस चंदेल, रो. नवीन नहार, रो. सुधीर पंडित , रो. पी एन तिवारी , डाक्टर कुरेशी , डाक्टर शेख व अन्य को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीज कुरेशी ने की।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन हेमंत वर्मा ने किया व कार्यक्रम मे अमरजीत खनूजा, पी एन तिवारी, सुधीर पंडित, असिस्टेंट गवरनर जी एस चंदेल, असिस्टेंट गवरनर नियुक्त डाक्टर सुरेश शर्मा, नवीन नहार पूर्व अध्यक्ष अजीज कुरेशी, पूर्व सचिव अजय सोलंकी, संदीप भटनागर, ओ पी पाटिल व अन्य रोटेरियन उपस्थित रहें।

