युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान के अंतर्गत शासकीय श्री कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

देवास, 29 जून 2021/ मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल एवं कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

     कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के महाविद्यालयों से चयनित प्राध्यापकों हेतु लीट कॉलेज में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के रूप में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ कैलाश कल्याणे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी जानकारियां प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. एल. वरे ने कोविड टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियों को दूर करते हुए कोविड मुक्त व्यवहार को अपनाने के संबंध में जानकारी प्रदान की।      

देवास शहरी नोडल टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी ने टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला मीडिया अधिकारी कमल सिंह डावर ने कार्यक्रम में बताया कि युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाए। युवाओं को प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के प्रति लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में बताया एवं अधिक से अधिक सकारात्मक जानकारी लोगों को पहुंचाएं। इस हेतु सोशल मीडिया का उपयोग करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में जिले के प्राध्यापक, डॉ एस पी एस राणा, डॉ विजय वर्मा, डॉ बीएस जाधव, डॉ महेश निगम, डॉ नुसरत सुल्ताना, प्रोफ़ेसर जितेंद्र सिंह राजपूत, खंड विस्तार प्रशिक्षक सुखदेव रावत एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश कोटिया उपस्थित थे।         

Post Author: Vijendra Upadhyay