देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा समयावधी पत्रो, सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो की समीक्षा कर निगम के संबंधित अधिकारियो को समयावधी पत्रो व सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो तथा माय देवास एप डाउन लोड पर की गई शिकायतो का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। बैठक मे आयुक्त ने संबंधित अधिकारियो से कहा कि निगम की वित्तीय स्थिती के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर की वसुली सौपे गये लक्ष्यो के अनुरूप करावाये इस हेतु बकाया करदाताओ को बकाया करो की वसुली के बील तामिल करवाकर करो की वसुली वसुली करवायें। जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया की राशि, लायेसेंस शुल्क, यूजर चार्जेस की वसुली की भी समीक्षा की जाकर वसुली लक्ष्यानुरूप किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार यूजर चार्जेस वसुली करने वाले कर्मचारियो को सौंपे गये लक्ष्यो अनुरूप वसुली नही करने पर वेतन आहरण नही करने के निर्देश भी बैठक के दौरान दिये गये। बैठक मे अस्पतालो मे अग्नि दुर्घटनो की रोकथाम हेतु फायर सुविधाओ की, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजनान्तर्गत पथकर विक्रेताओ को द्वितीय किश्त की ऋण राशि हितग्राहियो को उपलब्ध कराने के कार्यो, सीटी बस, ई-रिक्शा शहर मे चलाये जाने के संबंध मे जानकारी, अंकुर कार्यक्रम जनसहभागीता के द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षा रोपण करने के कार्यो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियो को अवाश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नागरिको को एप डाउन लोड के माध्यम से वृक्षा रोपण करावाने हेतु जागरूकता लाने के भी निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये। बैठक के पश्चात आयुक्त द्वारा सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो का 100 प्रतिशत संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने पर प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे तथा विशेष रूची लेकर निराकरण करने पर उपयंत्री जीवन रावत को प्रश्स्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Related Posts '
10 NOV
सेन थॉम एकेडमी के प्रतिनिधि ने दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहोदय सम्मेलन में भाग लिया
सेन थॉम एकेडमी के प्रतिनिधि ने दुबई में आयोजित...
10 NOV
देवास के शिक्षक आशीष गुप्ता ने गोवा में रचा इतिहास
देवास के शिक्षक आशीष गुप्ता ने गोवा में रचा...
09 NOV
स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए आयोजित हुई देवास रन
स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए आयोजित हुई...
08 NOV
पुलिस बल में तनावमुक्त कार्य वातावरण हेतु तीन दिवसीय ध्यान सत्र का शुभारंभ
पुलिस बल में तनावमुक्त कार्य वातावरण हेतु तीन...

