देवास जिले में कोविड-वैक्सीनेशन महा-अभियान

देवास मे 01 जुलाई 2021 को 114 टीकाकरण सत्रो पर होगा वैक्सीनेशन,

01 जुलाई को सभी टीकाकरण सत्रो पर केवल कोविशील्ड वैक्सीन के दोनो डोज लगाये जावेंगे, आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर अवश्य साथ लेकर जावे।
……………………………

जिले में 01 जुलाई 2021 को देवास जिले में वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगेे कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अपना टीकाकरण करवा सकता है।

   देवास,, कलेक्टर  चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक वर्ष तक उम्र के पात्र व्यक्ति टीका लगवाये एवम स्वंय ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें। 

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर  चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे देवास जिले में 01 जुलाई 2021 को कोरोना से सुरक्षा हेतु 114 टीकाकरण सत्रो पर वैक्सीनेशन किया जावेगा इन सत्रो मे कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जावेगी।

   देवास शहरी क्षेत्र मे आवास नगर समुदाय हाल , भंडारी अस्पताल , चिमनाबाई स्कूल ,गीता भवन देवास , द्वार स्टेडियम भोपाल चैराहा , मल्हार स्मृति मंदिर , आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोरहा , संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ , संजीवनी क्लिनिक मेंडकी , संजीवनी क्लिनिक नागदा , यूपीएचसी बावड़िया , यूपीएचसी इटावा , ज्ञान सागर स्कूल मुखर्जी नगर ,मोडल स्कूल नौसराबाद , किंग जॉर्ज स्कूल बजरंग नगर , पद्मजा स्कूल अमृत नगर नगर , श्रेयस पब्लिक स्कूल बामनखेड़ा , पायनियर स्कूल, मुखर्जी नगर , सरकारी स्कूल अमोना , प्रताप नगर एमजीएम स्कूल , इस्लामिया कर्मिया स्कूल शुक्रवरिया हाट , लेचर उद्योग, औद्योगिक क्षेत्र , जीडीसी कॉलेज उज्जैन रोड, , सरकारी स्कूल, बिंजाना, , सरकारी स्कूल रसूलपुर , मध्य विद्यालय खारी बावड़ी, पुरानी जेल , मुक्त भारत विश्राम गृह उज्जैन रोड जिला न्यायालय , माली धर्मशाला मुक्ति मार्ग , सरकारी स्कूल जेतपुरा , सरकारी स्कूल संजय नगर , कैम्ब्रिज स्कूल त्रिलोक नगर, इटावा ,में टीके लगाये जायेगे।

…………………………….
देवास विकासखण्ड ग्रामीण क्षेत्र क्षिप्रा एसएचसी ,विजयगंज मंडी सीएचसी, सरकारी एचएस स्कूल बरोठा ,डबलचैकी पीएचसी , राजोदा एसएचसी , बीजेपुर एसएचसी , दत्तोतर एसएचसी , सिरोलिया एसएचसी , लोहारपिपलिया एसएचसी , बांगरदा एसएचसी ,पटाडी एसएचसी ,में टीके लगाये जायेगे।
…………………..
सोनकच्छ विकासखण्ड मे सोनकच्छ सीएचसी ,सरकारी एचएसएस स्कूल सोनकच्छ , भोरासा पीएचसी , भोरासा स्कूल , पीपलरावा पीएचसी , गंर्धवपुरी एसएचसी , खुटखेड़ा एसएचसी ,बिसाखेड़ी एसएचसी,चैबारा जागीर एसएचसी , गडखजुरिया एसएचसी ,तलोद एसएचसी , पोले जागीर एसएचसी , बाबई एसएचसी , एसएचसी सादीखेड़ा ,एनाबाद एसएचसी , फवड़ा गांव- एसएचसी अरनिया , खेरिया जागीर एसएचसी ,में टीके लगाये जायेगंे।
……………..
टोंकखुर्द मे विकासखण्ड मे एक्सीलेंस स्कूल टोंकखुर्द , चैबरधिरा पीएचसी ,एकलेरा एसएचसी ,जीवाजीगढ़ एसएचसी ,पिपलिया सड़क एसएचसी ,कलमा एसएचसी ,भूतिया बुजुर्ग एसएचसी , नंादेल एसएचसी, डेहरिया (कन्हेरिया एसएचसी),मद्दुखेड़ी (कन्हेरिया एसएचसी) (हरनावदा एसएचसी) सेसोइन मेरखेड़ी (कमलापुर एसएचसी) , पड्या – , अलारी एसएचसी , डोंटा जागीर एसएचसी ,रंधनखेड़ी, चिड़ावाड़ एसएचसी , टोंककला – एसएचसी , ग्राम रबदिया (नावदा एसएचसी), संवरसी एसएचसी में टीके लगाये जायेगे।
……..
बागली मे विकासखण्ड मे एक्सीलेंस स्कूल बागली , सरकारी गर्ल्स एचएसएस हाटपिपलिया , सरकारी स्कूल एचएसएस हाटपिपलिया, कर्णवद़ एसएचसी ,खजुरियाबीना एसएचसी ,बरखेड़ा सोमा एसएचसी झिकदाखेड़ा , सिंगवाड़ा एसएचसी मानकुंड, अमरपुरा गांव – एसएचसी चापड़ा ,मानसा एसएचसी अरलावाडा , नयापुरा एसएचसी नयापुरा, पीएचसी उदयनगर ,पीएचसी पुंजाुपुरा छासिया गांव,में टीके लगाये जायेगे।
…….
कन्नौद मे विकासखण्ड मे सरकारी बालिका एचएसएस कन्नौद, सरकारी एचएसएस सतवास,बाईजगवाड़ा पीएचसी , निमनपुर गांव – पीएचसी बाईजगवाड़ा , काटाफोड पीएचसी , पणिगांव – पीएचसी ,लोहरदा पीएचसी , जिनवानी एसएचसी , डेहरिया एसएचसी , सरगोना गांव -एसएचसी कटकूट ,में टीके लगाये जायेगे।
…….
खातेगांव मे विकासखण्ड मे सरकारी उत्कृष्टता छात्रावास, खातेगांव , नेमावर पीएचसी, मुरझाल एसएचसी , मवासा (बिजलगांव एसएचसी) , दीपगांव (खरदा एसएचसी) , मालसागोड़ा (उमरिया एसएचसी) , एकलेरा एसएचसी , दुलवा एसएचसी , बहड़ी (बड्डा एसएचसी) , पिपल्या घगड़िया (बिजलगांव एसएचसी) ,मे टीककरण सत्र आयेजित होंगे।
सीएमएचओ डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। जिले में सभी कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगेे पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 8.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay