मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
जिले में म्हारो मलमुक्त देवास अभियान की शुरुवात कल से
————————————–
जिले को 30 नवम्बर तक खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के संकल्प के साथ विभिन्न विभागों के 156 से अधिक अधिकारी अपने अमले के साथ कल से जिले में म्हारों मल मुक्त अभियान की शुरुवात करेंगें ।
जिला प्रशासन द्वारा समग्र स्वच्छता पर आधारित 5 दिवसीय कार्यशाला में आज स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक जोशी की उपस्थिति में ये तय किया गया ।
मंत्री श्री जोशी ने कहा कि समुदाय के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है तभी हम स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के अभियान में सफल हो सकेंगें ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में गुड़गांव से आये अजय सिंह ने कहा कि खुले में शौच से 30% से अधिक दुर्घटनाएँ और महिलाओं के प्रति अपराध होते है वहीं 60 से 80 %बीमारियां भी इसी वजह से होती है ।
कार्यकम में मंत्री दीपक जोशी,जिला पंचायत सीईओ राजीवरंजन मीणा,जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।