मुख्यमंत्री ने युवाओं को दी   बेहतर कार्यकर्ता बनने की टिप्स 

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

मुख्यमंत्री ने युवाओं को दी   बेहतर कार्यकर्ता बनने की टिप्स 
—————————————-
         देवास में चल रहे भारतीय जनता युवा मौर्चा के दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र मे आज पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और कर्मठता से अपनी जिम्मेदारी निबाहने की टिप्स दी और कहा कि कार्यकर्ताओं का उद्देश्य शासन की सही नीतियों को आम आदमी तक पहुँचाना है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से वरिष्ठों से कुछ सीख कर अच्छे और समर्पित कार्यकर्ता समाज में निकलें ये उद्देश्य ही इस तरह के प्रशिक्षण वर्गों का होता है .
         आज दोपहर हेलिकॉप्टर से देवास पहुंचने के बाद हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अगवानी सांसद मनोहर ऊंटवाल विधायक गायत्री राजे पवार,चम्पालाल देवड़ा,राजेंद्र वर्मा, महापौर सुभाष शर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक राजनेताओं और संभागायुक्त श्री ओझा, एडीजे मधुकुमार, जिलाधीश आशीषसिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह ने किया . हेलीपेड से मुख्यमंत्री एक निजी होटल में चल रहे भारतीय जनता युवा मौर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे जहाँ समापन सत्र में उन्होंने कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्यकर्त्ता बनने की टिप्स दी.
        देवास में चल रहे दो दिवसीय इस प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन आज सुबह मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माँ चामुंडा टेकरी पर तथा बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया गया.दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित है जिनमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह चौहान,प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत,सहसगठन महामंत्री अतुल राय, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे,भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी पंकज जोशी, यहाँ उपस्थित है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री से सोनकच्छ के किसानों ने मिलकर सोयाबीन की फसलों की बर्बादी को लेकर ज्ञापन दिया. कैंसर पीड़ित एक बच्ची के समुचित ईलाज की मदद के लिए एक दम्पत्ति ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया. देवास प्रेस क्लब को जमीन आवन्टित करने और भवन हेतु आर्थिक अनुदान के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए भी एक ज्ञापन प्रेस क्लब अध्यक्ष और साथी पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री को सौपा गया जिसपर प्रेस क्लब को दस लाख रूपये मुख्यमंत्री स्वीकृत किये गये . 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply