पर्व और मेले के अवसर पर अवैध पार्किंग और मेजिकों पर नकेल जरूरी

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

पर्व और मेले के अवसर पर अवैध पार्किंग और मेजिकों पर नकेल जरूरी
————————————-
कल से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व पर तथा दशहरा मेले के अवसर पर शहर के नागरिक और बाहर से आने वाले श्रद्धालु जिस समस्या से बेतरह परेशान रहते है वो है अवैध पार्किंग की समस्या ।
शहर में जगह जगह कुकुरमुत्तों की तरह अवैध पार्किंग स्टैंड खड़े हो जाते है जहां दादा पहलवान लोगो से मनमानी वसूली करते है। अगर बीते वर्षों के अनुभवों को देखें तो इन अवैध पार्किंग स्थलों पर न तो गाड़ी की कोई सुरक्षा होती है और न ही अच्छा व्यवहार बीते सालों में पार्किंग को लेकर विवाद और हत्या तक के मामले सामने आए थे ।
इसी तरह लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए शहर में चलने वाले मैजिको पर भी कड़ी नजर जरूरी है जो मौके का फायदा लेकर मनमाना किराया लेकर रोड परजगह जगह रुकते हुए ट्रैफिक को बाधित करते है ।
प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में सही पार्किंग स्थलों की जगह , दरें,ठेकेदार आदि को जनहित में सार्वजनिक करें और अवैध पार्किंग स्थलों पर चौकन्नी नज़र बनाये रखें जिससे किसी भी तरह की अनहोनी और विवाद को रोक जा सके साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि मैजिक संचालको द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए यातायात में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न की जाए और ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply