स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं काव्य गोष्टी संपन्न
———————————–
देवास,शहर की कला एवं साहित्यिक संस्था शब्द सरगम द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत सरस्वती ज्ञान पीठ स्कूल के सभागार में स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजभाषा अधिकारी संजय भावसार एवं विशेष अतिथि डॉक्टर डी. पी.श्रीवास्तव तथा प्रेमनाथ तिवारी थे। प्रथम चरण में साहित्यकार एवं प्रतियोगिता के निर्णायक मोहन वर्मा की उपस्थिति में शहर के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी, कु.रितिका दाभाड़े इंग्लॅन्डियन इंग्लिश स्कूल ने प्रथम, कु.ईशा जैन सेंट मेरी कान्वेंट ने द्वितीय एवं कु. कनक परमार इनोवेटिव स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरुस्कार जीते। द्वितीय चरण में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ,श्रीमती दीक्षा माहेश्वरी सिद्ध ने संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, अविनाश पांडेय,हरीश नाविक,कृष्ण मोहन अम्बोज,इक़बाल बशर,ओंकारेश्वर गेहलोत,ओम वर्मा, सलाउद्दीन सलीस,विजय जोशी,नरेंद्र नवगोत्री,पदमा पंचोली,संजय सरल,मोना गुप्ता,शशांक शर्मा,मोहित शर्मा,रितिका दाभाड़े,ईशा जैन,एवं कनक परमार ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। राजभाषा अधिकारी संजय भावसार एवं विशेष अतिथि डॉक्टर डी पी श्रीवास्तव ने हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति पर सार्थक प्रकाश डाला,देर रात तक चले कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिद्ध ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष संजय सरल ने माना ।