- कंजर डेरे की महिलाओं ने हाटपीपल्या रोड पर किया चक्काजाम
देवास। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर बागली थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस दल ने धानीघाटी से 25 हजार रुपये के फरार ईनामी कंजर दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिनेश हाड़ा पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और 4 राज्यों की पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश हाड़ा धानीघाटी कंजर डेरे में छुपा हुआ है। बस फिर क्या था, चार वाहनों में सवार होकर दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने धानीघाटी डेरे पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चालू कर दिया और कुछ ही देर में पुलिस को सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने यहां से फरार वारंटी दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान डेरे में मौजूद महिलाओं व पुलिसकर्मियों के बीच न सिर्फ तीखी बहस हुई, बल्कि झूमाझटकी तक की नौबत आ गई। फिर भी पुलिस दिनेश हाड़ा को अपने साथ ले जाने में सफल हो गई। हालांकि इसके बाद कंजर डेरे की महिलाओं ने हाटपीपल्या रोड पर चक्काजाम कर दिया।
फायरिंग की अफवाह उड़ी
धानीघाटी कंजर डेरे पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद हाटपीपल्या से लेकर जिला मुख्यालय तक अफवाह का दौर शुरु हुआ। जिसमें बताया गया कि जिस समय पुलिस फरार वारंटी को पकडऩे पहुंची, उस समय पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह अफवाह फैली तो मीडिया से लेकर राजनेताओं ने पुलिस अधिकारियों के फोन घनघनाने शुरु कर दिये। तब देर शाम को डीएसपी किरण शर्मा ने एक मैसेज वायरल कर इस अफवाह पर विराम लगाने का प्रयास किया।