फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल, देवास में स्टूडेंट कॉउन्सिल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ | विद्यालय के विभिन्न सदनों के पदाधिकारी शानदार परेड करते हुए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाई कोर्ट एडवोकेट श्री अरविन्द मांडलिक ने विभिन्न पदाधिकारियों को बैज व सैशे पहनाकर सम्मानित किया एवं उन्हें शपथ दिलवाई। विद्यालय की हेड गर्ल का खिताब परिधि बंसल व हेड बॉय का खिताब मयंक पटेल को दिया गया। फाल्कन हाउस में कप्तान अंकित राठोड़, उपकप्तान वंश पटेल, फ़ीनिक्स हाउस में रिषिका मुकाती कप्तान, अक्षत पाठक उपकप्तान, नाइटिंगेल हाउस में सुहानी शर्मा कप्तान, आयुष पटेल उपकप्तान तथा फ्लैमिंगो हाउस में कप्तान रानू परमार और शुभम चौधरी उपकप्तान निर्वाचित हुए। साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने हेतु टीचर इंचार्ज व्यंकटेश आचार्य , पूजा देवकर, स्वाति दिसावल और स्वपना मेनन को नियुक्त किया गया| मुख्य अतिथि मांडलिक जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थिओं को अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वाह करने की प्रेरणा दी| प्राचार्य अरुण अग्रवाल एवं स्कूल को ऑर्डिनेटर श्वेता वर्मा ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी एवं सभी का आभार माना…
Related Posts '
14 AUG
सेंट्रल इंडिया एकेडमी में कॅरियर फेयर का हुआ आयोजन
देवास। सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में कक्षा 9वी, 10वी,...
25 JUN
सीजी ट्यूटोरियल्स, शहर में कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए एक बेहतर विकल्प
देवास/ पिछले दो दशकों में देवास शहर में शिक्षा का...
13 MAY
ज्ञान सागर एकेडमी के सीबीएसई बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा
देवास। ज्ञान सागर एकडेमी का सीबीएसई बोर्ड परिणाम...
13 MAY
ज्ञान सागर इंटरनेशनल की छात्राओं को अभिनंदन सीबीएसई बोर्ड परिणाम जारी
ज्ञान सागर इंटरनेशनल की छात्राओं ने अपने सीबीएससी...