सी.आई.ए. की बालक – बालिका टीमें तीसरे नम्बर पर

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र व छात्राओं की टीम ने ग्वालियर में खेली गई सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन हेण्डबाॅल बालक अण्डर 17 एवं बालिका अण्डर 19 वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये दोनों वर्गो में तीसरा स्थान अर्जित किया।
उक्त प्रतियोगिता ताप्तीवेली इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर में आयोजित की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश, गुजरात, दमनदीव, दादर एवं नागर हवेली एवं राजस्थान के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के अण्डर 17 बालक वर्ग में इशांत सिंह जूनेजा की कप्तानी में विशाल राजपूत, प्रथम राजपूत, रोमिल सैनी, युवराजसिंह, अथर्व गेहलोत, अतुल मालवीय, कार्तिक गुप्ता, आशुतोष मोहरी, देवसिंह जाट, शिव यादव, रीतिक नागर ने टीम का प्रतिनिधित्व किया।
इसी प्रकार अण्डर 19 बालिका वर्ग में नितिशा ठाकुर की कप्तानी में अपराजिता पटेल, निष्ठा ठाकुर, सौम्या संचोरिया, नंदनी गोयल, सुष्टि मेहता, अनुप्रिया जलोदिया, महक गुप्ता, रितिका गजेश्वर, राधा अगस्त्य, अनुष्का भार्गव, अंजली मेहता ने टीम का प्रतिनिधित्व किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दोनों टीमों को एवं टीम के कोच गणेश गोल्दार व मैनेजर हरप्रीत बोपाराई को बधाई प्रेषित की ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply