किंडर हा.से.स्कूल में कला उत्सव का आयोजन

देवास। कला उत्सव आयोजन के तहत किंडर हा.से.स्कूल में लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता समूह नृत्य के तहत हाऊस वाईज की गई। जिसमें विद्यार्थी पारंपारिक वेषभूषा में खूब थिरके। कक्षा पहली से 12वीं तक हर आयु के बच्चे एक समान जोश में थिरकते देखे गए जिसमें मात्र उम्र और कद का ही अंतर दिखा हावभाव जोश सब एक सा था। मार्गदर्शक शिक्षक भी सहभागी होते हुए साथ में नृत्य कर रहे थे। लोकगीतों की प्रस्तुती भी अद्भुत रही। इस दौरान किंडर समूह के डायरेक्टर हेमंत वर्मा भी पूरे उत्साह के साथ सक्रीय रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में जज के रूप में प्राचार्य राधिका इंगले के साथ मीना वर्मा एवं सीमा पांचाल उपस्थित थे। चारों हाउस में विजेता ग्रीन हाऊस टीम, उप विजेता ब्लू हाऊस टीम, तृतीय स्थान यलो हाऊस ने हासिल किया। रेड हाऊस की प्रस्तुती भी प्रशंसनीय थी। साथ ही पारंपारिक उत्कृष्ट वेशभूषा में प्रथम अंशिका, द्वितीय स्थान शीतल जाट तथा तृतीय स्थान वंशिका परमार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम संचालन एक्झीक्युटिव डायरेक्टर स्वप्निल वर्मा ने किया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply