देवास/ भोपाल रोड स्थित सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में शिक्षक -पालक परिचर्चा के अवसर पर विद्यार्थियों एवं पालकों के लिये निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। यह शिविर राजस आई हॉस्पिटल, इन्दौर के सहयोग से रौशनी आई क्लिनिक एवं सर्जरी सेन्टर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक सिंह तोमर एवं ओपीडी असिस्टेंट मि. आनन्द चौहान व श्रीमती अंजु यादव के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में छात्र-छात्राओं को ऑंखों की भिन्न-भिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई व उनकी ऑंखें चेक कर उचित परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. तोमर ने विद्यार्थियों को ऑंखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे ऑंखों में दर्द एवं पानी आना, सूजन, कम दिखना आदि समस्याओं का समाधान किया।
शिविर में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को शरीर एवं ऑंखों को कैसे स्वस्थ्य रखा जायें इसके बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की।