12 घंटे में कंटेनर एवं उसमें भरे परचून का माल चोरी करने वाला गिरफ्तार

12 घंटे में कंटेनर एवं उसमें भरे परचून का माल चोरी करने वाला गिरफ्तार

“ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जनसहयोग से लगे कैमरों की मदद से पकड़ाया चोर, चोरी गया मश्रुका कुल कीमत 31 लाख रुपये का जप्त

देवास। भौंरासा थाना पुलिस ने मात्र 12 घंटे में कंटेनर एवं उसमें भरे परचून का माल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। फरियादी जुगराज रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि वह दिनांक 10 मई 2025 को इंदौर से अपने कंटेनर क्रमांक एमपी 09 जीएच 4854 में परचून का माल भरकर निकला था। रास्ते में भोजन के लिए वह जीएसके ढाबा, टोल टैक्स के पास, भौंरासा पर रुका। कंटेनर को ढाबा की पार्किंग में खड़ा कर वह भोजन के लिए चला गया। करीब आधे घंटे बाद जब वह लौटा तो देखा कि उसका कंटेनर कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। कंटेनर की कीमत लगभग 10 लाख रुपये तथा उसमें भरे परचून के माल की कीमत लगभग 21 लाख रुपये, कुल 31 लाख रुपये थी। घटना की रिपोर्ट थाना भौंरासा पर दर्ज की गई जिसमें अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौंरासा श्रीमती प्रीति कटारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के अंतर्गत जनसहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की सहायता से आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद आरोपी को पारदीखेडा, थाना भौंरासा के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के पश्चात प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विक्रम सिंह पिता मदनलाल खाती, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम कोठड़ी, थाना आष्टा ने कंटेनर चोरी करने की घटना स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से कंटेनर तथा उसमें भरा परचून का माल, जिसकी कुल कीमत 31 लाख रुपये है, बरामद कर लिया गया और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भौंरासा श्रीमती प्रीति कटारे के नेतृत्व में सउनि नितिन चौहान, सुरेशचंद्र शिवहरे, प्रआर बृजेन्द्र मालवीय, वीरेन्द्र राजपूत, भगवती प्रसाद, अभिषेक पाण्डे, अशोक चौहान, जितेन्द्र तोमर, आरक्षक उमेश भदौरिया, जोजन सिंह, दीपक सोलंकी, पंकज खत्री, भूपेन्द्र, बलवान, सै. मुकेश पटेल तथा डायल 100 के पायलेट राहुल शर्मा ने विशेष भूमिका निभाई। थाना सोनकच्छ से उनि मान सिंह, आरक्षक गौरीशंकर, देवेन्द्र, चालक लखन तथा डायल 100 पायलेट सचिन गोयल एवं साइबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सेंगर और सचिन का भी इस कार्रवाई में अहम योगदान रहा।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay