देवास उज्जैन सहोदया स्कूल्स काम्प्लेक्स के तत्वाधान नें दिनाक 14 अक्टूबर को कालानी बाग स्थित ज्ञान सागर गर्ल्स इंटरनेशनल नेें सभी CBSE स्कूलों के बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण मिश्रा ,प्राचार्या केंद्रीय विद्यालय , देवास रहीं। कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर परिमाला श्रीनिवासन, डॉक्टर संगीता पाटेकर , श्री क्रेग लुकस, श्री थॉमस जॉन एवं श्री अरुण अग्रवाल , देवास उज्जैन क्षेत्रीय इलाकों के सभी सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्य , स्कूल toppers व उनके अभिभावक सम्मिलित हुए।
अतिथियों का स्वागत GSGI के निदेशक श्री महेश थैरानी व प्राचर्या रेखा सिंह ने हस्तनिर्मित पुष्प गुच्छ देकर किया । सभी toppers को उनके बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र व ट्रॉफी व अतिथियों को स्मृतिचिन्ह दिया गया। ज्ञान सागर की नन्ही छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर सभी गढ़ मान्य अथितियों ने अपने उदबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सन्देश दिया की वे कितने भी सफल हो जाएँ किंतु अपने परिवार का साथ कभी न छोडें। कार्यक्रम का सञ्चालन GSGI की शिक्षिकाओं हर्षिता जैन,नबीला नक़वी एवं अभिलाषा बैरागी द्वारा किया गया एवं आभार DUSSC के सचिव श्री क्रेग लुकस ने माना।