हार्ट केयर के क्षेत्र में अमलतास नंबर 1 कि पोजीशन पर

अमलतास अस्पताल,देवास ज़िले एवं सभाग में एक मात्र कार्डिक केयर सेंटर है जहा आयुष्मान पर ह्रदय रोग का इलाज निशुल्क होता है . जिस के पास अगर आयुष्मान कार्ड नही है तो कम खर्चे में अच्छा इलाज संभव है। अमलतास इस जिले के लिए वरदान साबित हो रहा है। सिर्फ़ अमलतास अस्पताल में जो की अभी सिर्फ़ पूरे ज़िले में एक मात्र अस्पताल है जहाँ अतियाधुनिक केथ लैब, MICU, कार्डिक ICU जेसे सुज्जित वार्ड है आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क इलाज हो रहा है जहा मरीजो को विशेष देख रेख भी कि जाती है। अमलतास में देवास, शाजापुर, आष्टा, आगर और उज्जैन सभी जगह में हार्ट केयर में नम्बर 1 की पोजिशन पर काम कर रह है। अमलतास सूपर सपेशलिटी विभाग में हार्ट केयर विभाग के सूपर सपेशलिटी डॉक्टर के मार्गदर्शन में अमलतास हार्ट केयर सेंटर एक अपनी अलग ही अमिट छाप छोड़ रहा है।

अभी तक अमलतास में एंजियोग्राफ़ी-1,000/- एनजियोग्राफ़ी- 90 बायपास ऑपरेशन- 67 सफलता पूर्वक हुए है।
अमलतास के चेयरमेन श्री मयंकराज सिंह भदोरिया ने बताया की हमारा ज़िला अधिकतर ग्रामीण इलाक़ा आता है वह लोगों को कैम्प के माध्यम से जनजागरण करके समझाया जाता है। उस के बाद इन सभी मरीजो को अमलतास का कर निशुल्क इलाज की सुविधा दो जाती है हमारा प्रयास है हार्ट केयर विभाग अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। क्षेत्र कि जनता को अच्छा इलाज दे सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay