सेन थॉम एकेडमी की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा

सीबीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें भोपाल रोड़ स्थित सेन थॉम एकेडमी का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा । इस बोर्ड परीक्षा में सेन थॉम एकेडमी की कक्षा बारहवीं के मैथ्स बायो संकाय से कुंदन सिंह बैस ने 95% प्राप्तांक, ह्यूमेनिटीज संकाय से निहारिका यादव ने 94.6 % प्राप्तांक, वाणिज्य संकाय से सौम्या अग्रवाल ने 94.4% प्राप्तांक प्राप्त कर प्रथम रहे । इसके अतिरिक्त सोनम सिकरवार 94.2% , वैष्णवी गोरडे 92.8% ,सुजल जायसवाल 92.4% , भूमिका चौरसिया 92.2% राशि ईनानी 92.2% , जयेश नागर 91.4% प्रियांशु शर्मा ने 90.6% अंक प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया । उल्लेखनीय है कि संस्था के 10 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक एवं 40 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक एवं 55 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए हैं। सेन थॉम एकेडमी के लिए यह भी गौरव का विषय रहा है कि निहारिका यादव ने हिस्ट्री एवं पी.एस सी में 100 में से 99 , सौम्या अग्रवाल एवं राशि ईनानी ने ई. शिप. 100 में से 99 एवं जयेश नागर ने बी.एस.में 100 में से 99 अंक अर्जित किए हैं।
वहीं कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें समृद्धि गौड़ 96.4% , हर्षवर्धन सिंह चौहान 95.8% , आमिर उल्ला शेख 93% , शाश्वत शर्मा 92.4% , मोहित मालवीय 92% , अनिमा शर्मा 91.8% , नवीन पाटीदार 91.8% , यश बहरानी 91.6% , लवलीन कौर दांग 91.6% , आलोक कुमार यादव 91.4% , अरमान खान 90.8% , वंशिका सिंह 90.6% अनिमेष तिवारी 90.4%, आयुष सिंह बघेल 90.4% एवं अक्षरा खंडेलवाल ने 90 % प्राप्तांक प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया। उल्लेखनीय है कि कक्षा दसवीं में 15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक , 40 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक एवं 62 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक प्राप्तांक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ,प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों एवं पालकों को बधाइयाँ दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay