फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल , देवास में प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के विद्यार्थियों ने द्वितीय कल्मिनेशन इवेंट में अनेक जानकारीपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी |कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण के भजन से हुई | तत्पश्चात विद्यार्थियों ने माइंड मेप रीडिंग ,जीवित व अजीवित वस्तुओं में अंतर ,वृक्ष और जानवरोंके निवास स्थल ,तितलियों का जीवनचक्र , फुड चैन ,पानी बचाओ ,ठोस ,द्रव्य एवं गैसों की संरचना , भारत के शहर एवं उनकी भौगोलिक संरचना केबारे में गीत एवं नाटिकाओं के माध्यम से समझाया | साथ ही आई-पैड गतिविधियाँ, गणित एवं विज्ञान के प्रयोग दिखाए गए|
इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों ने विद्यार्थियों का तालियों से उत्साहवर्धन किया एवं उनकी प्रस्तुतियों की प्रशंसा की | प्राचार्य श्री अरुणअग्रवाल ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए सभी का आभार माना |