नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस
नरेन्द्र मोदी का मुखौटा रहा आकर्षण का केन्द्र
देवास। नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व किए गए नोटबंदी को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष एम असलम शेख व कांगे्रस प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा 8 नवंबर को कालादिवस पूर्व सांसद एवं कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवानसिंह चावड़ा ने नरेन्द्र मोदी का मुखुटा लगा नोटो की माला पहनकर लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि मित्रों मैंने नोट बंदी कर आप सबके व्यापार एवं रोजगार छिन लिए है। इसी के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने मोदी बॉय-बॉय एवं हाय-हाय के नारे लगाते हुए एवं हाथों में हजार-पांच सौ के नोट लिए कांग्रेसजन जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से एक रैली के रूप में शालिनी रोड़, जनता बैंक, एमजी रोड़, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने सज्जनसिंह वर्मा ने सभा को संबोंधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी एवं जीएसटी लागू कर पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। रोजगार से लेकर व्यापार तक चोपट हो चुके है। बावजूद प्रधानमंत्री मोदी अपने इस तुगलकी निर्णय को सही बता रहे है। जबकि देश के सारे अर्थ शास्त्रियों ने इसे गलत निर्णय बताया है।
सभा का संचालन प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष एम असलम शेख ने माना।