देवास के स्केटिंग खिलाड़ियों ने देवास का नाम रोशन किया

– ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड्स(वर्ल्ड रिकार्ड) में हिस्सा लेकर बनाया रिकार्ड,जीते पदक और प्रमाण पत्र

देवास। स्केटिंग गेम्स के माध्यम से लगातार बच्चों का विकास करने के लिए अखिल भारतीय स्केटिंग संघ द्वारा समय-समय पर विशेष आयोजन किये जाते रहे है।इन आयोजनों से बच्चों का विकास तो होता है साथ मे वह अपने देश के बारे में भी और विस्तार से सीखते,जानते है। गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड्स (विश्व रिकॉर्ड) कार्यक्रम
का आयोजन किया।

जानकारी देते हुए सैंडी स्केटिंग अकादमी कोच रश्मि ठाकुर ने बताया कि भारत के 20 शहरों में इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 700 स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सैंडी स्केटिंग अकादमी देवास के संचालक संदीप जाधव के मार्गदर्शन में देवास के लगभग 25 स्केटिंग खिलाड़ियों ने ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड्स,विश्व रिकॉर्ड में हिस्सा लिया और हाथ में मशाल लेकर एक घंटे तक बिना रुके स्केटिंग चलाई थी। रिकार्ड की वीडियो रिकार्डिंग की
गई और संघ के पास भेजी गयी। निर्णय के बाद समस्त रिकार्डधारी स्केटिंग खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गए।

दिनांक 31 मार्च को उत्कृष्ठ विद्यालय सभाकक्ष में देवास के सभी स्केटिंग खिलाड़ियों को अतिथितियों द्वारा पुरस्कार(मैडल और प्रमाणपत्र) प्रदान किये गए।जिन स्केटिंग कोचों ने इस रिकॉर्ड में भाग लेते हुए अपना नाम दर्ज करवाया था,उन्होंने भी सम्मानित किया गया।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अविन्द चौकसे,सीनियर कराते कोच अभय वर्मा,संदीप जाधव सैंडी अकादमी संचालक,पवन यादव रोलर बास्केटबॉल सेक्रेटरी,स्केटिंग कोच शैलेन्द्र चन्द्रवंशी,कोच पावन पाटिल,कोच देवराज सांगते,कोच राजवीर ठाकुर,कोच रश्मि ठाकुर सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay