– पिता पहले ही हो चुका गिरफ्तार, हिंदू समाज में आक्रोश
– आरोपियों को स्थानीय भाजपा नेता का संरक्षण
देवास। देवास जिले के लोहारदा थानांतर्गत ग्राम दावड़ीपुरा स्थित हनुमान मंदिर में नमाज पढऩे व शिकायतकर्ता को धमकाने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 295 ए, 294, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने पिता सलीम कुरैशी को तो गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था, जहां से उसे जमानत भी मिल गई। जबकि उसका पुत्र वसीम कुरैशी तभी से फरार बताया जा रहा है। जिसे लोहारदा पुलिस 5 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले को लेकर स्थानीय हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि सलीम कुरैशी ने गत शनिवार को हनुमान मंदिर में बैठकर नमाज पढ़ी थी। यह देखकर फरियादी नीलेश खत्री ने लोहारदा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद सलीम के बेटे वसीम कुरैशी ने नीलेश खत्री के साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। यहां तक कि नगर की फिजा बिगाडऩे की भी बात कही थी। इस बात से हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश है और उन्होंने स्थानीय प्रशासन से वसीम को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में लोहारदा थाना प्रभारी के.एल. वरकड़े ने बताया कि वसीम की गिरफ्तारी के लिए हमने कई जगह पर छापामार कार्यवाही की है। उसे एक-दो दिन में ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– आरोपियों को स्थानीय भाजपा नेता का संरक्षण
बताया जा रहा है कि मंदिर में नमाज पढऩे व फरियादी को धमकाने वाले आरोपी पिता-पुत्र को किसी ओर का नहीं बल्कि एक स्थानीय भाजपा नेता का संरक्षण मिल रहा है। फरियादी पक्ष की माने तो आरोपी की जमानत कराने में भी इस भाजपा नेता का हाथ है।

