विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित


—————–
देवास 18 अप्रैल 2023/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला जेल देवास में विशेष नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायाधीश सुश्री रश्मि खुराना ने बताया कि नशा नाश का कारण है जिससे कि केवल नाश ही होना है। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी रोबिन दयाल ने बताया कि नालसा द्वारा संचालित नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत विधिक सहायता योजना के अंतर्गत नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन एवं उसकी रोकथाम के उपयोग के बारे में जागरूक किया जाता है।
गायत्री परिवार देवास की ओर से नशा उन्मूलन और नशा के दुष्प्रभाव हेतु फिल्म दिखाई गई। श्री रॉबिन दयाल द्वारा विचाराधीन बंदियो को नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना 2015, नवयुवकों, किशोरों, बालकों में ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की रोकथाम, जेल लोक अदालत, बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, प्ली-बारगेनिंग, बंदियों के अधिकार, जमानत एवं अपील के अधिकार आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रमोद निहाले, द्वारा नशा मुक्ति अभियान के बारे जागरूक किया गया तथा गांजा, भांग, तम्बाकू, शराब आदि के किसी भी प्रकार के सेवन से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे, उप जेल अधीक्षक अनिल दुबे, गायत्री परिवार के रमेश नागर, शालीगराम सकलेचा, महेंद्र राठौड, जेल स्टाफ एवं जेल बंदी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay