देवास। भारत विकास परिषद देवास शाखा द्वारा पारिवारिक मिलन एवं साधारण सभा का आयोजन श्री गोविंद गौ रक्षा धाम में आयोजित किया गया, जिसमें सेंटर रीजन के महामंत्री उज्जैन से पधारे प्रदीप अग्रवाल , विकास रत्न सुनिल लवंगीकर परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव, प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रांतीय महिला प्रमुख वृषाली आपटे द्वरा वन्दे मातरम गाया, उसके बाद अतिथियों का स्वागत श्रीफल और रुमाल द्वारा किया गया। प्रदीप अग्रवाल का सतीश मुकाती द्वारा ओमप्रकाश गुप्ता का स्वागत ऋषि सोनी ने किया। सुनिल लवंगीकर का स्वागत कीर्ती चव्हाण ने किया। उसके बाद साल भर के किये गये सेवा कार्य की समीक्षा सचिव सुरेश डसानिया ने की और आगे साल भर के सेवा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। आय व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष राजेश जोशी द्वारा दिया गया। अध्यक्ष विक्रम आपटे ने स्वागत भाषण दिया। शाखा महिला प्रमुख अंतिम अग्रवाल और विकास परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा हुआ। सेवा कार्य करने की शपथ ली गई। संचालन राजेश्री सोनी द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम में श्री गोविंद गौ रक्षा धाम के दिलिप अग्रवाल द्वारा सहयोग किया गया जो हर साल निशुल्क विवाह का आयोजन भागवत कथा मे करते हैं, दो गौशाला का संचालन भी कर रहे। नये सदस्य प्रमोद बकोरे भी परिषद परिवार मे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम मे सभी सदस्यों को पक्षियों को पानी पिलाने के लिए सकोरे का वितरण किया गया।
Related Posts '
08 MAY
जानकारी छुपाई, दो होटल संचालकों पर दर्ज हुआ प्रकरण
जानकारी छुपाई, दो होटल संचालकों पर दर्ज हुआ...
05 MAY
वर्ष 2024 में घटित जघन्य अपराध में फरार एवं इनामी आरोपी को 1200 किलोमीटर दूर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
वर्ष 2024 में घटित जघन्य अपराध में फरार एवं इनामी आरोपी...
04 MAY
देवास पुलिस का नवाचार : प्रत्येक थाने में लगाए गए क्यूआर कोड
देवास पुलिस का नवाचार : प्रत्येक थाने में लगाए गए...
03 MAY
सूरदास जयंती के उपलक्ष्य में सक्षम द्वारा आयोजित हुई दिव्यांगो की भजन संध्या
सूरदास जयंती के उपलक्ष्य में सक्षम द्वारा आयोजित...
01 MAY
रेलवे स्टेशन के सामने वाले रोड का सर्वे कर अतिक्रमण हटाए और रोड चौड़ीकरण करें – कलेक्टर सिंह
रेलवे स्टेशन के सामने वाले रोड का सर्वे कर अतिक्रमण...