सरदाना इंटरनेशनल स्कूल देवास में हुआ सीबीएसई क्लस्टर के खो-खो टूर्नामेंट का समापन

मध्य प्रदेश के देवास शहर के सबसे बड़े व सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई एफिलिएटेड विद्यालय सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर के खो-खो टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश के सीबीएसई विद्यालयों की गर्ल्स और बॉयज खो-खो टीम शिरकत की। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर अश्विन दास और विशेष अतिथि मां चामुंडा एडवरटाइजिंग देवास के हेड विजेंद्र उपाध्याय, फैजल मीर खान रहे। जिनका विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में देश की कई जानी मानी खेल हस्तियां भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से आई सभी टीम्स, उनके खिलाड़ियों, उनके कोचेस व उनके मैनेजर ने सरदाना इंटरनेशनल स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाओं को दिल से सराहा और यहां हुए आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को अत्यधिक धन्यवाद प्रेषित किया।

गर्ल्स चैंपियनशिप में सेंट राफियल्स स्कूल, इंदौर ने बाजी मारी। फाइनल मैच में सेंट राफाइल्स की टीम ने 12 पॉइंट्स अर्जित किया व किड्स कॉलेज, इंदौर की टीम को एक पॉइंट से हराया। बॉयज चैंपियनशिप में सिका स्कूल, इंदौर ने 9 पॉइंट्स अर्जित किये और सरस्वती विद्या मंदिर, भोपाल की टीम को 6 अंकों से हराया।

सरदाना इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में वैसे भी बहुत जाना माना नाम है। सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में संपूर्ण भारत से विद्यार्थी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने आते हैं। इस विद्यालय का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्रतिशत संपूर्ण भारत में सर्वाधिक है।

खेल सुविधाओं में भी सरदाना इंटरनेशनल स्कूल उल्लेखनीय कार्य करता जा रहा है। यहां के विद्यार्थी लगातार क्रिकेट में बीसीसीआई के टूर्नामेंट में न केवल सेलेक्ट हो रहे हैं, अपितु शानदार प्रदर्शन भी करते हुए आ रहे हैं। धीरे-धीरे सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न प्रकार के गेम्स को शामिल करके उच्च, दक्ष व प्रशिक्षित कोचेज के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा है।

इसी वर्ष सरदाना इंटरनेशनल स्कूल को मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूल का खिताब भी मिला है।

Post Author: Vijendra Upadhyay