रोटरी क्लब देवास द्वारा निकली गई मतदाता जागरूकता रैली

लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय मताधिकार सम्पादन। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैं अधिक से अधिक मतदान हो इसीलिए रोटरी क्लब देवास ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि राजाराम नगर स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल की छात्राओं व रोटरी क्लब देवास के सदस्यों ने इस रैली के माध्यम से लोगों को वोटर बनाने हेतु प्रेरित करने व मतदाताओं को साक्षर करने का संकल्प लिया। महिलाओं की मतदान साक्षरता पर विशेष बल दिया गया। यह मतदाता जागरूकता रैली पूरे राजाराम नगर मुखर्जी नगर होती हुई सिटी कान्वेंट स्कूल पर समाप्त हुई इस रैली में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुधीर पंडित, रोटेरियन अजीज कुरैशी, रोटेरियन डाॅ सुरेश शर्मा, सचिव स्वप्निल वर्मा, रोटेरियन डॉक्टर जितेंद्र कुशवाहा, रोटेरियन सायरा कुरैशी शामिल हुए।

Post Author: Vijendra Upadhyay