देवास में पहली बार कराओके प्रतियोगिता का मेगा आयोजन

– चयन प्रक्रिया 5 दिसम्बर 2023 से होगी शुरू

देवास/ सेन्ट्रल इंडिया ऐकेडमी द्वारा देवास शहर मे पहली बार कराओके संगीत गायन प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे सभी शौकिया महिला व पुरूष गायक भाग ले सकते है। यह पूरी प्रतियोगिता कराओके ट्रेक्स पर आधारित होगी। प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया 5 दिसम्बर 2023 से शुरू होगी । चयनित गायक गायिका को फाईनल मे भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसका मेगा फाइनल 25 दिसम्बर 2023 को सेन्ट्रल इंडिया ऐकेडमी के ऑडीटोरीयम मे होगा। चयन प्रक्रिया के आधार पर जीतने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी व नगद पुरुस्कार दिए जायेगे।
जिसमे प्रथम पुरस्कार ₹31000/- नकद एवम गोल्डन स्टार ऑफ कराओके ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार ₹21000/- नकद एवम गोल्डन स्टार ऑफ कराओके व तृतीय पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी व ₹11000/- नकद एवम गोल्डन स्टार ऑफ कराओके दिए जाऐंगे। इस आयोजन में मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है वहीं सहयोगी यजत इवेंट्स है।
इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन व अन्य जानकारी के लिए उदय टाकलकर मोबाइल क्र. 9893452296 एवम विद्यालय के संगीत प्रशिक्षक अर्जुन बेलावत से मोबाइल 9977134743 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay