देवास में हुआ ओलंपियाड ऑनलाइन एग्जाम का लॉन्च इवेंट

देवास। स्कूली विद्यार्थियों में वैज्ञानिक तर्कशक्ति, उद्यमशीलता, बदलते डिजिटल युग में स्वय को ढालने हेतु देवास के सफलतम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर प्रोजेक्शन लेकर आए है “देवास ओलम्पियाड’, जहाँ प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को मिलेगा 1 लाख रूपये का कैश प्राइज साथ ही अन्य विजेताओं को 5 लाख रूपये तक के पुरस्कार दिये जावेंगे। परीक्षा के पश्चात बढ़ते डिजीटल युग में खुद को सफल बनाने हेतु इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट के द्वारा फ्री कैरियर काउन्सलिंग सेशन आयोजित किये जावेंगे। इसी परीक्षा के के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर की शिक्षा जगत से जुड़ी विभिन्न हस्तियों ने हिस्सा लिया। देवास जिला अशासकीय शिक्षण संस्था के सचिव श्री दिनेश जी मिश्रा और दैनिक जागरण के प्रमुख श्री अनिल जी सिकरवार जी ने आनलाइन परीक्षा को लॉन्च किया। ये ऑनलाइन परीक्षा 24 नवंबर से 25 दिसम्बर तक विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्शन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर नगेंद्र सिंह पंवार ने किया। आभार हिमांशु मेंहता ने माना, इस अवसर पर PixelNX आईटी कम्पनी के डायरेक्टर कमलेश यादव एवं विवेक गौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay