विधायक डॉ राजेश सोनकर ने शिवरात्रि के अवसर पर किए भगवान भंवरनाथ जी महाराज के दर्शन


भोरासा । महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा भवॅरनाथ जी मंदिर पर भगवान के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा हुआ था वहीं क्षेत्र के विधायक डॉ राजेश सोनकर भगवान श्री मनकामेश्वर व बाबा भंवरनाथ जी महाराज के दर्शन करने भोरासा नगर पहुंचे। जहां पर उन्होंने भगवान के दर्शन करने के साथ क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली के लिए मनोकामना की। वही आज शिवरात्रि के अवसर पर कहा कि मैं आज शिवरात्रि महा पर्व की सभी प्रदेश व वेशवासियों एव क्षेत्र वासियों को शुभकामना देता हूं वही कहा कि इस क्षेत्र का यह बाबा भंवरनाथ जी महाराज का मंदिर अति प्राचीन है व ऐतिहासिक है इसके निर्माण व सौंदर्य करण के लिए मैं हर तरह के प्रयास करूंगा वही इस मंदिर को एक भव्य रूप में बनाया जाएगा। इस अवसर पर सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोडरिया, सोनकच्छ मंडल महामंत्री संजय यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील चावड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा,नगर वसूली पटेल जसवंत सिंह राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल, पार्षद सचिन यादव, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र ठाकुर ,पार्षद सुरेश मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि विनोद डोडीया,आराम सिंह ठाकुर, आराम सिंह कुमावत,जगदीश माली, नरबत यादव, प्रमोद पालीवाल, रमेश गोस्वामी, अनिल चावड़ा, नरेंद्र माली, छोटू माली, प्रदीप ठाकुर, कैलाश यादव, मुकेश कुमावत,धर्मेंद्र राठौर, शैलेंद्र ठाकुर, मौसम माली, राहुल मुंदडा,विनायक माली ,आदि लोग मौजूद रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay