किंडर स्कूल के बच्चों ने दिया पर्यावरण संदेश 450 बच्चों ने मिलकर बनाया पैटर्न

किंडर स्कूल के बच्चों ने दिया पर्यावरण संदेश
450 बच्चों ने मिलकर बनाया पैटर्न
देवास। स्थानीय किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल के संचालक हेमंत वर्मा ने बताया कि 450 बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर जाकर एसडीओ फॉरेस्ट संतोष शुक्ला, रेंजर राजेंद्र सोलंकी तथा ग्रीन आर्मी के समरजीत जाधव व शिक्षा विभाग के डी पी सी प्रदीप जैन एवं बी आर सी किशोर वर्मा की उपस्थिति में न केवल वृक्षारोपण किया, बल्कि सभी में मिलकर श्रृंखला बनाकर (एक पेड़ मां के नाम का पैटर्न) बनाया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश को मानव श्रृंखला से बनाकर जन जन तक संदेश को पहुंचाने में अपनी भूमिका प्रदान की। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य विनोद पटेल एवं प्रोजेक्ट चेयर हिमांशी वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण का यह कार्य स्कूल में पांच माह पूर्व से आरंभ हो गया था। जबकि प्रत्येक बच्चे ने यह प्रण लिया था कि वह पांच पौधे स्वयं तैयार करेगा। जिसके लिए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं में उन्हें मार्गदर्शन किया। इस प्रकार स्कूल में लगभग 3000 पौधे बच्चों द्वारा बनाकर प्रदान किया जा चुके थे, जिनमें से बड़े पौधे का आज बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पूर्व में भी माता टेकरी मार्ग पर वृक्षारोपण किया जा चुका है। इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के दिनेश सिंह चौहान , भरत पाटीदार, वैभव शर्मा , डिप्टी रेंजर राकेश मोदी तथा वन संरक्षक शिव बहादुर मोरे, स्कूल डायरेक्टर मीना वर्मा को-डायरेक्ट स्वप्निल वर्मा भी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay