सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास की शूटर कु. लीजा मंसूरी ने 11वीं राज्य स्तरीय एयर वेपन गन फाॅर ग्लोरी शूटिंग चैम्पियनशीप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये रजत पदक प्राप्त कर दूसरा स्थान अर्जित किया।
उक्त जानकारी देते हुये विद्यालय के उपनिदेशक (क्रीड़ा) श्री आकाश अरोरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता गन फाॅर ग्लोरी शूटिंग रेंज, जबलपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें मध्यप्रदेश के लगभग 550 शूटर्स ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर रायफल सबयूथ केटेगरी पीप साईट में 400 में से 388 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान अर्जित कर रजत पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार 10 मीटर एयर रायफल सबयूथ केटेगरी पीप साईट में विद्यालय के ही शूटर शौर्य गुप्ता ने प्री-नेशनल के लिये क्वालिफाई किया।
शूटर की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा व समस्त स्टाॅफ ने शूटर्स व उनके प्रशिक्षक श्री जीवन डे को बधाई देते हुये शुभकामनाए प्रेषित की।