महाराज विक्रमसिंह पवार व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष बने


देवास। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, खेलकूद एवं सेवाभावी संस्थाओं के साथ कार्य कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले देवास रियासत के महाराज विक्रमसिंह पवार को देवास व्यापारी महासंघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। आनंद भवन पेलेस पर आयोजित बैंठक में देवास शहर के लगभग 55 व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में व्यापारी संगठनो ने व्यवसाय संचालित करने में होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया और सबने एक मत से व्यापारी महासंघ के गठन करने के लिए सहमति प्रदान की । महापौेर प्रतिनिधी दुर्गेश अग्रवाल ने महासंघ के अध्यक्ष पद के लिए महाराज विक्रमसिंह पवार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक खण्डेलिया एवं अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष  संजय परवाल ने किया उपस्थित व्यापारी संगठनों के अध्यक्षों ने ध्वनी मत से सहमति प्रदान की। महाराज विक्रमसिंह पवार ने उपस्थित सभी व्यापारी बन्धुओं का स्वागत करते हुए सोंपे गये दायित्व के लिए आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay