नई आबादी से पकड़ाया चायनीज मांझा
कोतवाली पुलिस ने चाइनीज डोर के खिलाफ की सख्त कार्रवाई
देवास। देवास जिले में चाइनीज डोर के क्रय, विक्रय और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा दिए गए। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष टीम बनाकर जांच अभियान चलाने और ड्रोन की मदद से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी श्री अजय गुर्जर के नेतृत्व में इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
दिनांक 11 जनवरी 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नई आबादी क्षेत्र की एक दुकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई में रितेश नरवरिया, निवासी नई आबादी, को चाइनीज डोर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/2025 के तहत धारा 223 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही धारा 170, 126, और 135(3) बीएनएसएस के तहत भी प्रकरण दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। छापेमारी में बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा (चाइनीज डोर) बरामद किया गया।
इस अभियान में थाना प्रभारी श्री अजय गुर्जर, उपनिरीक्षक दीपक मालवीय, प्रधान आरक्षक जितेंद्र पटेल, आरक्षक मनोज मौर्य और महिला आरक्षक नेहा ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी सतर्कता और तत्परता से यह कार्रवाई सफल रही।


