पतंगबाजी के दौरान छत से गिरा युवक, मौत
नगर निगम में सफाई मित्र के पद पर कार्यरत था युवक
देवास। मकर संक्रांति के उल्लास के बीच नई आबादी क्षेत्र में एक दुखद हादसा हो गया। छत पर पतंगबाजी करते समय आदित्य पिता मोहनलाल सांगते (25 वर्ष) अचानक छत से नीचे गिर गया। हादसे के बाद परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, आदित्य अपने मित्रों के साथ घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पानी की टंकी के पास रखी पतंग लेने के प्रयास में उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर गया। परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक के चाचा विनय सांगते ने बताया कि आदित्य नगर निगम में सफाई मित्र के पद पर कार्यरत था। हादसे के बाद जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

