जनसुनवाई मे 3 आवेदनों का महापौर ने किया निराकरण


देवास। महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत बुधवार 11 सितम्बर को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे नागरिको से उनकी समस्याओं के 10 आवेदन प्राप्त किये। 3 आवेदनों का निगम के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किया तथा शेष 7 आवेदन संबंधित विभागों मे भेजे जाकर उनका समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।

महापौर जनसुनवाई के दौरान 9 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान प्रभारी विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, संजय चौधरी, राघवेन्द्र सेन, विकास शर्मा, विशाल जगताप आदि सहित व्यवसाई व नागरिकगण उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay