सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्रों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्ध विद्यालयों की देवास-उज्जैन सहोदया काम्पलेक्स की टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये अण्डर 14 बालक वर्ग में प्रथम एवं अण्डर 19 बालक वर्ग में तीसरा स्थान अर्जित किया।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन लोकमान्य तिलक स्कूल, उज्जैन में किया गया था जिसमें देवास, उज्जैन, तराना, शाजापुर, सोनकच्छ, खाचरौद एवं नीमच के विद्यालयों के करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता के अण्डर 14 बालक वर्ग में विद्यालय के भानुप्रताप सिंह, शारांश नाहर एवं आर्यन उपाध्याय ने प्रथम स्थान अर्जित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
इसी प्रकार अण्डर 19 बालक वर्ग में अक्षय गगरानी, नीरज पाटिल, रबजोत सिंह खनूजा एवं रानिश जाधव ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने बधाई प्रेषित की।