फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल का 10वां फाउंडेशन डे समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
देवास। फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में 27 जून को 10वां फाउंडेशन डे बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही विद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में इस अवसर को लेकर विशेष उत्सुकता थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की आदरणीया संचालिका डॉ. एस. परिमला मैम के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को विद्यालय की निरंतर सफलता और विकास हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डॉ. परिमला ने विद्यालय की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण देते हुए भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी।
इसके पश्चात विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य महोदय ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने 10वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का विद्यालय का सतत प्रयास है।
इस विशेष अवसर पर छात्रों के लिए विभिन्न हाउस-वाइज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें नृत्य, फैंसी ड्रेस, स्टोरी टेलिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली, फायरलेस कुकिंग, टी-शर्ट पेंटिंग जैसी गतिविधियाँ सम्मिलित थीं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को अपनी रचनात्मकता, प्रस्तुति कौशल एवं आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का अनमोल अवसर प्राप्त हुआ।
छात्रों ने बड़े उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायकों द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया गया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बना।
फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल इस प्रकार न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है।


