सेंट थॉमस की छात्रा ने इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते
देवास। सेंट थॉमस स्कूल, देवास की कक्षा 7 की प्रतिभाशाली छात्रा झील शर्मा ने इंडो-नेपाल इन्विटेशनल चैंपियनशिप 2025 में रोलर बास्केटबॉल स्पीड स्केटिंग में दो स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अपनी अद्भुत गति और कौशल के बल पर झील ने दोनों प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि को सम्मानित करने हेतु विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहाँ प्रबंधिका श्रीमती श्वेता तेनी ने ज़ोरदार तालियों के बीच झील को सम्मानित किया। निर्देशक श्री साजू सैमुअल एवं अध्यक्षा श्रीमती जामी सैमुअल ने झील की अथक मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया। उप-प्रधानाचार्य श्री जयेश रेगे ने झील को छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके धैर्य और जुनून की सराहना की। झील की यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है, बल्कि यह उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है।