अमलतास में 10 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ

अमलतास में 10 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ

अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा दिनांक 17 से 25 जनवरी तक नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन

देवास| अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देवास द्वारा समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है । यह स्वास्थ्य  मेला 17 जनवरी शुक्रवार से आरम्भ होकर 25 जनवरी तक आयोजित होगा   जिसमे  में नि:शुल्क परामर्श हृदय रोग, कैंसर रोग, मस्तिष्क रोग , किडनी रोग, नाक,कान, गला रोग,  और अन्य प्रमुख बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही भर्ती मरीजो के लिए  एंजियोग्राफी,सिटी स्कैन, एम.आर.आई. , सोनोग्राफी,एक्स-रे,ईसीजी,थायराइड,खून, पेशाब ,शुगर की जांच,बच्चों के लिए निशुल्क टीकाकरण, निसंतानता परामर्श एवं जाँच  ,महिलाओ में  कैंसर की जांच की जाएगी और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध की जाएगी । साथ ही भर्ती हुवे मरीजों का इलाज भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया जायेगा |

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की इस स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जनमानस को लाभ पंहुचाने के लिए हमारे चिकित्सक एवं स्टाफ सदेव तत्पर है | इस आयोजित शिविर में महानगरों में होने वाले हेल्थ चेक-अप पैकेज अब यहाँ में नि:शुल्क किए जायेगे इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाना है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay